गंजबासौदा| नगर के बहलोट गांव को रेलवे स्टेशन से जोड़ने वाले बैलोट रोड पर स्टेशन के पास रेलवे ने हाइट गेज लगा दिए हैं जिससे अब स्टेशन की और आने वाले वाहन वह से नहीं निकल पाएंगे अब उन्हें स्टेशन पहुंचने के लिए लम्बा चक्कर लगाना पड़ेगा, इससे पहले भी स्टेशन क्षेत्र में हाइट गेज लगा था लेकिन किसी बड़े वाहन की टक्कर से वह क्षतिग्रस्त होकर टूट गया था जिसे अब पुनः लगा दिया गया हैं |