Tuesday, October 21

भारत ने लगातार दूसरी जीत की दर्ज

खेल जगत| भारत ने अपने वेस्टइंडीज दौरे के दूसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 22 रनो से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली हैं पिछली बार 2018 में घरेलू मैदान पर विंडीज को 3-0 से हराया था। टीम इंडिया ने विदेश में 8 साल बाद विंडीज के खिलाफ सीरीज अपने नाम की। पिछली बार भारत 2011 में वेस्टइंडीज में 1-0 से सीरीज जीता था। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज लगातार पांचवें मैच में हराया।टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बनाए। विंडीज ने 15.3 ओवर में 4 विकेट पर 98 रन बना लिए थे, लेकिन तभी बारिश के कारण खेल रोक दिया गया। वह डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर भारत से 22 रन पीछे रह गया।