नईदिल्ली | पीएम आवास पर चल रही कैविनेट की बैठक ख़तम हो गयी हैं गृहमंत्री अमित शाह करीब सुबह 10.15 बजे पीएम आवास से निकल गए थे। इसके साथ ही कैबिनेट के अन्य सदस्य भी वहां से निकलने लगे थे। सुबह से ही पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर गृहमंत्री अमित शाह पहुंच चुके थे। इसके पहले उन्होंने कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से भी मुलाकात की थी। पीएम आवास पर एनएसए अजीत डोवाल भी मौजूद थे। माना जा रहा है कि सुबह 11 बजे गृहमंत्री अमित शाह सरकार के फैसले के बारे में जानकारी को संसद में साझा करेगी। बताया जा रहा है कि 15 अगस्त से पहले सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है।