नईदिल्ली| हाल ही में पिछले दिनों जम्मू कश्मीर में सेना की 100 अतिरिक्त कम्पनिया घाटी में तैनात की गयी थी जिसके बाद घाटी की राजनीती में हलचल तेज हो गयी थी, कयास लगाए जा रहे थे की घाटी में 35 A को लेकर कुछ बड़ा होने वाला हैं, लेकिन केंद्र की सरकार ने उससे ख़ारिज कर दिया था, लेकिन अब कश्मीर में एक बार फिर हलचल बढ़ने लगी है। इसके साथ ही यहां कुछ बड़ा हो सकता है इसके संकेत भी मिलने लगे है। सरकार के निर्देश पर वायुसेना द्वारा सीआरपीएफ और पैरामिलिट्री फोर्स को कश्मीर घाटी में जल्द पहुंचाने के लिए एयर फोर्स एयरक्राफ्ट के साथ ही C-17 हैवी लिफ्ट प्लेन की सेवाएं भी ले रही है।
कश्मीर में बदलती परस्थितियों के बीच सरकार द्वारा घाटी में अर्द्धसैनिक बलों की 280 कंपनियां तैनात किए जाने की सूचना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई दरगाहाें, मस्जिदाें और कुछ अदालताें से भी सुरक्षा हटाई गई है। यहां तैनात जवानाें काे अपने जिलाें की पुलिस लाइन में रिपाेर्ट करने काे कहा गया है। अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में तैनात कुछ जवान भी दूसरी जगह भेजे जा रहे हैं। राज्य में अमरनाथ यात्रा 4 अगस्त तक स्थगित है। सरकार ने खराब माैसम काे इसकी वजह बताया था। हालांकि, मौसम विभाग ने ऐसे किसी बड़े बदलाव का पूर्वानुमान नहीं लगाया है।

