बैंकॉक| बैंकॉक में एक साथ तीन जगह बम ब्लास्ट होने की खबर आ रही हैं बताया जा रहा हैं कि धमाके की तीव्रता कम थी. इस वजह से जानमाल का अधिक नुकसान नहीं हुआ है. इस धमाके में दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं. धमाके वाली जगह पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है.थाइलैंड की पुलिस ने कहा कि वे विस्फोटों के कारण की जांच कर रहे हैं.
सेंट्रल बैंकॉक के पास स्थित सरकारी दफ्तरों के इलाकों में विस्फोट की आवाज सुनाई दी. फिलहाल बैंकॉक में एसोसिएशन ऑफ साउथ-ईस्ट एशियन नेशंस (आसियान) के विदेश मंत्रियों की बैठक चल रही है. इस बैठक में संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, भारत और रूस सहित विश्व शक्तियों की मेजबानी थाइलैंड कर रहा है.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक सुआन लुआंग जिले में एक घर में बम होने से दो सड़क क्लीनर घायल हो गए.

