Friday, October 24

आतंकवादियों ने आर्मी की वाहन को बनाया निशाना

जम्मूकश्मीर| जम्मूकश्मीर में आतंकवादियों ने एक बार सेना के वाहन को एक फिर निशाना बनाया हैं. आतंकवादियों के इस हमले में सेना के जबान बाल बाल बच गए हैं | दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आज सुबह आतंकियों ने IED के जरिये सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल के वाहन को निशाना बनाया। गनीमत रही की इस हमले में किसी भी जवान को कोई नुकसान नहीं हुआ है। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक हमले में कोई घायल तो नहीं हुआ है, लेकिन IED धमाके की वजह से वाहन जरुर डेमेज हो गया है।

हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने भी सेना को आतंकियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने और उनका सफाया करने के निर्देश दिए थे। यही वजह है कि सेना द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान में भी तेजी आई है।इस बीच सेना की कार्रवाई ने आतंकियों की कमर तोड़ कर रख दी है। हालांकि घाटी के कई इलाकों में आतंकियों को स्थानीय लोगों का साथ मिल रहा है। इस वजह से सेना को कई बार कार्रवाई करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।