नईदिल्ली| दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी हैं दिल्ली पुलिस ने दो लोगो को चार लाख रूपए के नकली नॉट के साथ गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार आरोपियों में एक का नाम गौतम मंडल है जो बंगाल के मालदा जिले में कलाईचक का रहने वाला है. गौतम मंडल जाली नोटों की खेप इधर उधर पहुंचाने का काम करता था. चार लाख रुपए के जाली नोट 2 हजार के अलग अलग नोटों में बरामद किए गए हैं. मंडल को बादली मोड़ के पास दूसरे शख्स को खेप बढ़ाने के दौरान गिरफ्तार किया गया. बरामद जाली नोट असली नोटों की तरह हैं जिसे रिजर्व बैंक जारी करता है.