जम्मूकश्मीर| भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई दिनों से जम्मुकश्मीर के कई इलाको में पाकिस्तानी सेना द्वारा गोलीबारी की जा रही हैं, पाकिस्तान द्वारा की जा रही इस गोलीबारी का जबाब भारतीय सेना भी दे रही हैं, भारतीय सेना ने अपनी गोलीबारी में तेजी दिखते हुए पाकिस्तानी सेना को पीछे हटने को मजबूर कर दिया हैं. भारतीय सेना की जवाबी फायरिंग से पाकिस्तान बौखला गया है और उस पार PoK में काम कर रहे 50 चीनी नागरिकों को तुरंत वहां से सुरक्षित जगह पर ले जाने पर मजबूर हो गया.दरअसल, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में ये चीनी नागरिक एक हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के लिए काम कर रहे थे. ये पूरा इलाका लाइन ऑफ कंट्रोल के आसपास का है,
लेकिन जैसे ही भारत ने पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देना शुरू किया तो पाकिस्तानी रेंजर्स ने पहले इन्हें वहां से निकालना ही मुनासिब समझा.पाकिस्तान का आरोप है कि भारतीय गोलीबारी में बॉर्डर के पास बसे 3 गांव वालों की मौत हो गई है. हालांकि, भारत की तरफ भी पाकिस्तानी फायरिंग में काफी नुकसान हुआ है. पाकिस्तान पिछले तीन दिन से लगातार बॉर्डर से सटे इलाकों में गोलीबारी कर रहा है.भारत की तरफ से लगातार उसे चेतावनी दी जा रही थी, लेकिन पाकिस्तान है कि मान ही नहीं रहा है. यही कारण है कि भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में जवाब दिया. बीते दिनों पाकिस्तान की तरफ से राजौरी सेक्टर में भी सीजफायर तोड़ा गया था.