Tuesday, October 21

मारा गया ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा – अमेरिका

अमेरिका | अमेरिका के इतिहास के सबसे बड़े आतंकवादी हमले 9/11 के मास्टरमाइंड आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा की मौत हो गयी हैं. यूएस मीडिया ने अमेरिका के वर्तमान पदस्थ अधिकारियों के हवाले से यह दावा किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तीन अधिकारियों ने हमजा की मौत की पुष्टि की। हमजा की मौत किस जगह और किस दिन हुई, अधिकारियों ने यह जानकारी नहीं दी। मार्च में अमेरिका ने हमजा का पता बताने वाले को 10 लाख डॉलर (करीब 7.1 करोड़ रु.) का इनाम देने का ऐलान किया था। अमेरिका ने कहा था कि हमजा पिता की मौत का बदला लेने के लिए उस पर और उसके सहयोगी देशों पर हमले की साजिश रच रहा है। इसी महीने में सऊदी अरब ने भी हमजा की नागरिकता रद्द कर दी थी।