
हैदराबाद| तेलंगना कांग्रेस नेता एबं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी का निधन हो गया हैं, वे कई दिनों से स्वास्थ समस्याओ से जूझ रहे थे, उनका इलाज हैदराबाद के एआईजी हॉस्पिटल में चल था देर रात अचानक से उनकी तबियत खराब हो गयी और रात करीब 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. बताया जा रहा हैं की वे निमोनिया से पीड़ित थे यूपीए सरकार के दौरान केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री रह चुके रेड्डी का जन्म 16 जनवरी 1942 को हैदराबाद के मदगुल में हुआ था, जो अब यह तेलंगाना राज्य में पड़ता है। तेलगू राजनीति में दिग्गज नेता माने जाने वाले रेड्डी के परिवार में एक बेटी और 2 बेटे हैं। जयपाल रेड्डी 1969 से 1984 के बीच आंध्र प्रदेश के कलवाकुर्ती से चार बार विधायक रहे थे। आपातकाल के दौरान उन्होंने पार्टी छोड़ दी और 1977 में जनता पार्टी में शामिल हो गए थे।
