जम्मूकश्मीर| जम्मूकश्मीर में अलगाववादी नेताओ पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा हैं आज जम्मूकश्मीर के बारामुला में राष्ट्रीय जाँच एजेन्सी ने टेटर फंडिंग के मामले में एनआईए ने अलगाववादी नेता सज्जाद लोन के करीबी व्यापारियों आसिफ लोन, तनवीर अहमद, तारिक अहमद और बिलाल भट के घर पर छापा मारा है। इस दौरान पुलिस के साथ सीआरपीएफ की टीम भी मौजूद है।

इससे पहले भी एजेंसी के अधिकारियों ने कश्मीर के तमाम जिलों में अलगाववादी नेताओं और व्यापारियों के घर पर छापेमारी की थी। इस मामले में अधिक जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।एनआईए के सूत्रों का कहना हैं कि “एक अन्य छापेमारी श्रीनगर में परिमपोरा फल मंडी में की गई.” ये छापेमारी एनआईए की ओर से आतंकवाद के टेरर फंडिंग की जांच के अंतर्गत की गई. एनआईए अब तक कश्मीर के प्रसिद्ध उद्योगपति जहूर वटाली और कई अन्य अलगाववादी नेताओं को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.