
शिवपुरी|चाचौड़ के अजगरी गांव के पास टायर फटने से नगर पालिका सीएमो केके पटेरियासड़क हादसे में घायल हो गए हैं एबम उनके ड्राइवर की मौके पर मौत हो गयी हैं . प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरी से इंदौर जा रहे थे की तभी उनकी गाडी का टायर फट गया और गाडी अनियंत्रित हो कर पलट गयी इस हादसे में कार के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सीएमओ गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके साथ कार में सवार सब इंजीनियर साहिल मेदावाला घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं और घायलों को पहले बीनागंज स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल गुना ले जाया गया।