मुंबई| पिछले पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश के चलते मुंबई की रफ्तार थम गई है। 24 घंटे में यहाँ 8 इंच बारिश दर्ज की गई है। इस भारी बारिश के चलते रेलवे यातायात भी प्रभाबित हुआ हैं. भारी बारिश के चलते महालक्ष्मी एक्सप्रेस को रास्ते में रोका गया है। यहां 700 यात्री बारिश में फंसे हैं। मौके पर पहुंची टीम द्वारा रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है। अब तक सौ से ज्यादा यात्रियों को निकाला जा चुका है।

ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण कई रुट पर लोकल ट्रेन का संचालन प्रभावित हुआ है। सड़के जलमग्न हो गई हैं। इस बीच तेज बारिश की वजह से अब तक 7 फ्लाइट्स को कैंसल कर दिया गया है। वहीं मुंबई आने वाले 10 फ्लाइट्स का रुट डायवर्ट किया जा चुका है।मौसम विभाग का कहना हैं की मुताबिक अगले 24 घंटों में भी लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग ने महानगर के कई इलाकों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। चेंबुर सहित अन्य इलाके जलमग्न हो गए हैं। सिओन और गांधीनगर मार्केट के इलाकों में भी खूब पानी भर गया है।