बेंगलुरु। आज शाम को येदुरप्पा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने आज सुबह 10 बजे राज्यपाल वजुभाई वाला से मिलने राजभवन पहुंचे थे । जिसके बाद उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए दोपहर बाद ही शपथ ग्रहण की अनुमति मांगी। इस बीच अमित शाह का बयान आया है कि कर्नाटक में भाजपा सरकार बनाती है तो येदियुरप्पा ही मुख्यमंत्री होंगे। वहीं दूसरी तरफ खबर है कि भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज 3.30 बजे इसे लेकर आधिकारिक घोषणा करेंगे।हलांकि, इससे पहले माना जा रहा था कि राज्यपाल राज्य में कुछ समय के लिए राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश कर सकते हैं। जदएस-कांग्रेस गठबंधन के सभी बागी विधायकों के इस्तीफों पर स्पीकर केआर रमेश कुमार द्वारा अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।