
खेलजगत| वेस्टइंडीज दौरे के लिए आज टीम इंडिया का चयन होगा| इस दौरे के लिए धोनी की गैरमौजूदगी में रिषभ पंत विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर सेलेक्टर्स की पहली पसंद होंगे वहीं कवर के तौर पर एक अन्य विकेटकीपर का भी चुना जाना तय है। खबरों की मानें तो वेस्टइंडीज दौरे के लिए आंध्र प्रदेश कोना श्रीकर (केएस) भरत की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है। केएस भरत ने काफी कम समय में ही सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
माना जा रहा है कि टेस्ट विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत दूसरी पसंद हो सकते हैं वहीं ईशान किशन टी 20 व वनडे के लिए दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चयनकर्ताओं की पसंद हो सकते हैं। भरत ने इंडिया ए के लिए अब तक 11 प्रथम श्रेणी के मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने तीन शतक व दो अर्धशतक की मदद से 686 रन बनाए हैं। भरत इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज व न्यूजीलैंड की ए टीम के खिलाफ इंडिया ए के लिए खेल चुके हैं।