Tuesday, October 21

प्रदेश के कुपोषित बच्चो को खून की जरुरत

शिवपुरी| मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में स्वस्थ विभाग के द्वारा कुपोषित बच्चो को चिन्हित किया गया हैं अब तक 1090 कुपोषित बच्चे मिल चुके हैं। इनमें से 775 कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में भर्ती कराने के लिए चिह्नित किया गया है। लेकिन एनआरसी में महज 359 बच्चों को ही भर्ती कराया जा सका है। जिन 775 कुपोषित बच्चाें काे एनआरसी में भर्ती कराया जाना है, उनमें से 401 बच्चे एनीमिया के शिकार हैं।

इन्हें तत्काल खून चढ़ाने की जरूरत हैइस मामले में स्वस्थ विभाग के अधिकारी का कहना हैं की बच्चों की संख्या के लिहाज से पर्याप्त खून नहीं है। अभी तक महज 72 ही बच्चों को खून की पूर्ति की जा सकी है। नौनिहालों काे खून मुहैया कराकर जीवन बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अब रक्तदान शिविरों की शुरूआत कर दी है।