
विदिशा| सोशल मिडिया पर आज कल बच्चा चोर गिरोह की अफवाह के चलते एक युवक इस अफवाह की चपेट में आ गया, बताया जा रहा हैं की विदिशा के करैयाखेड़ा रोड क्षेत्र में लोगों ने बच्चा चोरी करने के शक में एक युवक की जमकर पिटाई लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को लेकर सिविल लाइन थाना पहुंची। यहां पर बच्चा चोरी की बात पूरी तरह झूठी निकली।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायसेन निवासी युवक अपने रिस्तेदार के यहाँ आया था| युवक करैयाखेड़ा रोड क्षेत्र में घूम रहा था। अचानक मोहल्ले के लोगों ने इस युवक को बच्चा चोर गिरोह का सदस्य होना समझकर घेर लिया। कुछ ही देर में वहां पर भीड़ लग गई। भीड़ में शामिल लोगों ने युवक की पिटाई कर दी। कुछ लोगों ने इसकी सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी। जिसके बाद दो पुलिसकर्मी युवक को लेकर थाने पहुंचे। जहा पूछताछ के वाद पता चला की युवक अफवाह का शिकार हुआ हैं|