Wednesday, October 22

आमने सामने हुयी कार और ट्रक की टक्कर तीन की मौत

इंदौर| इंदौर में एक सड़क हादसे में एक साथ तीन लोगो की मौत हो गयी हैं, बताया जा रहा हैं कि कार सवार अपनी कार को वहुत तेज गति से चला रहे थे जिससे उन्हें सामने से आ रहा मिनी ट्रक दिखाई नहीं और वह उस ट्रक में जा घुसे। कार में सवार पांच में से तीन दाेस्ताें ने माैके पर ही दम ताेड़ दिया, जबकि दाे की हालत गंभीर है। हादसा कल शाम बायपास पर नायता मुंडला के पास हुआ । बताया जा रहा हैं क़ी सभी पिकनिक मनाकर लाैट रहे थे तभी हादसा हो गया |