Thursday, October 23

आज होगी उलटी गिनती चालू

नईदिल्ली | इसरो के नए मिशन की उलटी गिनती आज से चालू हो गयी हैं इसरो का सबसे शक्तिशाली रॉकेट जीएसएलवी-मार्क 3 चंद्रयान-2 इसको लेकर उड़ान भरेगा। इसरो ने गुरुवार को नई तारीख का ऐलान कर दिया है और कहा है कि 22 तारीख को यह दोपहर 2.43 बजे श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र से रवाना होगा।बता दें कि पहले 15 जुलाई को रात 2.51 बजे इसका प्रक्षेपण होना था, लेकिन अंतिम समय में तकनीकी खराबी आने से 56 मिनट 24 सेकंड पहले रात 1.55 बजे उड़ान रोक दी गई थी।