नईदिल्ली| देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कल राजयसभा में देश में अबैध तरीके से रह रहे शरणार्थियों को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं. अमित शाह ने बी अयान देते हुए कहा की देश की इंच-इंच जमीन पर जितने भी घुसपैठिए रह रहे हैं, हम उनकी पहचान करके अंतरराष्ट्रीय कानून के आधार पर उन्हें देश से निकाल बाहर करेंगे। जो एनआरसी असम में लागू है, वह असम समझौते का हिस्सा है। जिस घोषणा पत्र के आधार पर हमारी सरकार चुनकर आई है, यह उसका भी हिस्सा है।
इससे पहले भी अमित शाह ने एक रैली में एनसीआर से सम्बंधित बयान दिया था जिसमे उन्होंने कहा था की