Thursday, October 23

चलते ट्रक में लगी आज. ड्राइवर ने कुंड कर बचाई अपनी जान

नीमच | नीमच थाना अंतर्गत आज एक ट्रक में अचानक से आग लग गयी. आज लगती देश ट्रक ड्राइवर ने कुंड कर अपनी जान बचाई घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर घटना स्थल से फरार हो गया हैं| बताया जा रहा हैं की ट्रक लाखो की रुई रुई बहरी हुयी थी घटना स्थल पर पहुंचे कुछ लोनो ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी जिसके बाद कुछ ही देर में फायर ब्रिगेट की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया