Sunday, October 19

19 राज्यों की 110 ठिकानों पर CBI ने मारे एक साथ छापे

नईदिल्ली| देश के सुरक्षा एजेन्सी सीबीआई ने आज एक साथ उन्नीस राज्यों में 110 ठिकानो पर छापे मारे हैं. इन छापो में सीबीआई ने भ्रष्टाचार के अलावा आपराधिक कदाचार और आर्म्स एक्ट में 30 मामले दर्ज किए थे जिनके खिलाफ अब कार्रवाई हो रही है। इसके तहत 19 राज्यों और केंद्र साशित प्रदेशों में सीबीआई ने छापा मारकर सर्चिंग की है।यह कार्रवाई 30 अलग-अलग मामलों में की गई है।