Wednesday, October 22

आम आदमी पर पड़ी मार, पेट्रोल पेट्रोल 4.48 रु. और डीजल 4.40 रु. महंगा

भोपाल| केंद्र सरकार द्वारा आम बजट पेश कर दिया गया हैं, इस बजट को किसानो और गरीबो के हित को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं. लेकिन इस बजट में आम आदमी पर मार पड़ी हैं,  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कंपनियों के लिए टैक्स कम करने और विदेशी निवेश को आकर्षित करने के भी कई उपायों की घोषणा की है। दूसरी ओर, टैक्स छूट में राहत की उम्मीद लगाए बैठे मध्य वर्ग को निराश किया है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक रुपया एक्साइज ड्यूटी और एक रुपया सेस लगाने की घोषणा की है।

मप्र की जनता को इससे दोहरी मार पड़ी। केंद्र के फैसले के तुरंत बाद मप्र सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर दो-दो रुपए अतिरिक्त ड्यूटी लगा दी है। वाणिज्यिक कर विभाग ने देर रात स्पष्ट किया कि केंद्र और राज्य की ड्यूटी में वृद्धि के बाद प्रदेश में पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 4.56 रुपए और डीजल में 4.36 रुपए का इजाफा होगा। हालांकि विभाग ने स्पष्ट किया है कि शहरों के हिसाब से रेट अलग-अलग होंगे। भोपाल में पेट्रोल के अनुमानित दाम 73.61 रुपए से बढ़कर 78.09 रुपए, वहीं डीजल के 65.63 रुपए से बढ़कर 70.03 रुपए प्रति लीटर हो सकते हैं। राज्य सरकार का कहना है कि भारत सरकार ने केंद्रीय करों में मप्र का हिस्सा करीब 2677 करोड़ रुपए कम कर दिया है, इसी वजह से यह कदम उठाना पड़ा। राज्य सरकार को अतिरिक्त ड्यूटी लगाने से सालाना पेट्रोल-डीजल पर करीब 1400 से 1500 करोड़ रुपए अतिरिक्त मिलेंगे।