Wednesday, October 22

9 जुलाई को होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमिफइनल का मुकाबला

खेलजगत| लन्दन में चल रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम द्वारा बहुत ही शानदार प्रर्दर्शन किया जा रहा हैं. भारतीय टीम अपने प्रर्दर्शन के दम सेमीफाइनल तक पहुचगयी हैं| सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। इस वर्ल्ड कप में भारत अभी तक न्यूजीलैंड से नहीं भिड़ी हैं. इन दोनों टेमो के बीच सेमीफाइनल से पहले एक मुकाबला होना था | लेकिन वह मैच बारिश की भेट चढ़ गया था |


अ ब 9 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में वर्ल्ड कप पॉइंट टेबल में नंबर एक पर मौजूद टीम इंडिया का मुकाबला चौथे नंबर की टीम न्यू जीलैंड से होगा. बारिश को ध्यान में रखते हुए 10 जुलाई इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है, अगर 9 जुलाई को यहां बारिश होती है और मैच नहीं हो पाता है तो 10 जुलाई को यह मैच खेला जाएगा.वहीं, 11 जुलाई को होने वाला दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बर्मिंगम के एजेबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर मेजबान इंग्लैंड और 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा.