इंदौर| इंदौर तेज वारिश के चलते हुए एक सड़क दुर्घटना में एक युबक की मौत हो गयी हैं| घटना की जानकारी लगते ही युवक के परिजन अस्पताल पहुचगये थे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी| प्राप्त जानकारी के अनुसार श्याम नगर एनएक्स निवासी कपिल (24) पिता सुरेंद्रसिंह परिहार । मंगलवार रात 1.30 बजे विजय नगर में अपने दोस्त से मिलकर घर लौट रहा था। वह हीरा नगर थाने से चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे की तरफ बढ़ा तो रास्ते में सड़क किनारे लगे नारियल के पेड़ से टकरा गया।
वह काफी तेज स्पीड में था, पेड़ से टकराते ही उसकी बाइक का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। राह चलते लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे एमवायएच में भर्ती करवाया। उसकी जेब से मिले मोबाइल फोन व अन्य दस्तावेजों से उसकी पहचान हुई। रात को ही परिजन को सूचना दे दी गई थी ।