जम्मूकश्मीर| जम्मूकश्मीर के किश्तवाड़ में एक बड़ा हादसा हो गया हैं. किश्तबाड में यात्रीसे से भरी मेटाडोर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी जिससे उसमे सवार बीस यात्रियों की मौत हो गयी हैं. जबकि लगभग तीस लोग घायल हो गए हैं| किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर अंग्रेज सिंह राना ने बताया कि इस घटना में 30 यात्रियों की मौत हो गई है,वहीं 20 घायल हो गए हैं। यात्रियों से भरी एक मेटाडोर केशवान से किश्तवाड़ की तरफ आ रही थी। इसी दौरान आज सुबह बस गहरी खाई में गिर गई।
घटना की जानकारी लगने पर स्थानीय बचाब दल ने घटना स्थल पर पहुंच कर मोटाडोर में फसे यात्रियों को निकला एबं घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों को इलाज शासकीय अस्पताल में चल रहा हैं
ब

