Sunday, October 26

ऑलराउंडर महमदुल्लाह हुए चोट के कारण बाहर

खेलजगत | बंगलदेश के आलराउंडर महमुदुल्लाह अपनी टीम से दस दिन के लिए बाहर हो गए हैं. चोट के चलते उन्हें टीम से बाहर किया गया हैं. बता दे की अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए महमदुल्लाह चोटिल हो गए थे|महमदुल्लाह की दाई पिंडली की मांसपेशियां फट गई हैं। महमदुल्लाह को यह चोट अफगानी टीम के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान लगी। उन्होंने 27 रन बनाए और वे इस दौरान अधिकांश समय लंगड़ाते रहे। मैनेजर खालिद महमूद ने कहा, महमदुल्लाह के स्कैन में नजर आया कि उनकी पिंडली की मांसपेशियां फट गई है और इस ग्रेड 1 की चोट को ठीक होने में करीब 10 दिन लगते हैं। मेरी इस बारे में अभी फिजियो से बात नहीं हुई है।