Sunday, October 26

सेना ने 4 से 5 आतंकवादियों को घेरा

जम्मूकश्मीर| त्राल में सेना और आतंकवादियों का एक बार फिर सामना हो गया हैं, सेना ने इन आतंकवादियों को घेर लिए हैं.दोनों ओर से फायरिंग हो रही है. सुरक्षाबलों ने आस-पास के इलाके में सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है.इससे पहले हाल ही में पुलवामा में एक और मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था. ये मुठभेड़ पुलवामा के ब्रोबंदिना इलाके में हुई थी.जम्मूकश्मीर में सेना द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन के तहत सेना को इस साल सबसे बड़ी सफलता 23 मई को मिली थी, जब जाकिर मूसा को एक मुठभेड़ में मार गिराया गया था. जाकिर मूसा को कश्मीर के त्राल में हुई मुठभेड़ में मार गिराया गया था. मूसा आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का पूर्व कमांडर था और अब अलकायदा से जुड़ा समूह चलाता था.