हरदा|गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जा रही 12541 संत कबीरधाम एक्सप्रेस दुर्घटना होने से बाल बाल बच गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस कि और जाने वाली कबीरधाम एक्सप्रेस ने जैसे ही हरदा रेलवे स्टेशन पार किया ग्राम पलासनेर के पास एक पेड़ गिर गया। इस कारण करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेन वहीं खड़ी रही और रेल यातायात बाधित रहा। पलासनेर स्टेशन से पहले पोल क्रमांक-663 के पास कॉशन होने के कारण ट्रेन अत्यंत धीमी गति से गुजर रही थी, तभी एक पेड़ इंजन पर गिर गया। जिस पर ड्रायवर ने तत्काल ट्रेन रोककर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी।

