Sunday, October 26

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दी मात

खेलजगत| कल आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 64 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के 285 रनों जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 44.4 ओवरों में 221 रनोंं पर आउट हो गई। जेसन बेहरेनडॉर्फ ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे। उन्होंने 44 रन देकर 5 विकेट लिए। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम हो गई है। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड ने पारी की दूसरी ही गेंद पर जेम्स विंस का विकेट खो दिया। बेहरनडोर्फ ने उन्हें बोल्ड कर दिया। विंस अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद चौथे ओवर में इंग्लैंड ने जो रूट का विकेट खोया। रूट (8) को बेहरेनडॉर्फ ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। कप्तान इयोन मॉर्गन भी कुछ खास नहीं और केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें स्टार्क की गेंद पर कमिंस ने कैच किया।