
जम्मूकश्मीर| जम्मूकश्मीर के बारामुला में सुरक्षा बलों का आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ का दौर जारी है. बारामूला में शनिवार को शुरू हुए एनकाउंटर में एक आतंकवादी मारा गया है जबकि तलाशी अभियान अभी जारी है. बारामुला जिले के बोनियार के बुजथलन इलाके में शनिवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शुरू हुआ एनकाउंटर अब भी जारी है. हालांकि सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. मारा गया आतंकी विदेशी बताया जा रहा है, हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल मुठभेड़ जारी है.
सूत्रों के मुताबिक सेना और एसओजी बारामूला की 6 जैकलाई की एक संयुक्त टीम ने बुजथलन इलाके में तलाशी अभियान चलाया था. सुरक्षाबलों को आते देख आतंकवादियों ने गोली चलानी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में एक विदेशी आतंकवादी को मारा गया है. सुरक्षाबलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर रखी है और दोनों ओर से गोलीबारी चल रही है.