Wednesday, October 22

आज होगी मुख्यमंत्री कमलनाथ की ऊँगली की सर्जरी

भोपाल | मुख्यमंत्री कमलनाथ आज हमीदिया अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. आज उनकी ऊँगली की सर्जरी होगी | सर्जरी के बाद देर रात को उन्हें छुट्टी देदी जायेगी|सर्जरी के दौरान दिल्ली से आई डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रहेगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ के सरकारी अस्पताल में सर्जरी कराने पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया, “कमलनाथ जी हमेशा स्वस्थ रहें, मेरी शुभकामनाएं। हमीदिया अस्पताल में अपना इलाज कराने का आपका फैसला अच्छा है। लेकिन मैं ये चाहता हूं कि जो सुविधा आपको वहां मिले, वही आम लोगों को भी मिले।उन्हें इलाज के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े।”