
लखनऊ| आयोध्या विवाद को लेकर चल रहे विवाद के चलते सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गयी कमेटी की आज बैठक हुयी थी| बैठक के बाद समिति के सदस्यों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस मेंबाबरी एक्शन कमेटी के कन्वीनर जफरयाब जिलानी ने किसी भी प्रस्ताव पर सहमति नहीं देने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे स्टैंड में कोई बदलाव नहीं आया है। आप किसी भी तरह की बयानबाजी पर ध्यान ना दें। जिलानी ने साथ ही ये भी कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जो भी निर्णय देगा वो उन्हें मान्य होगा। बता दें कि बीएचपी द्वारा भी इस मसले को लेकर अलग से बैठक की गई है।
