Saturday, October 25

अध्यक्ष चुनने का अधिकार सिर्फ पार्टी का – राहुल गाँधी

नईदिल्ली| लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकश्त के बाद से ही कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गाँधी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं| आज राहुल गाँधी ने सांसद के बाहर राहुल गाँधी ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि उनका उत्तराधिकारी चुनने का अधिकार पार्टी को है, वे यह फैसला नहीं लेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राफेल विमान डील में भ्रष्टाचार हुआ है और मैं अपनी बात पर आज भी कायम हूं। 

लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता का जिम्मा भी अधीर रंजन चौधरी को सौंपा गया है। चौधरी बंगाल के बहरामपुर सीट से सांसद हैं। 18 जून को दिल्ली में पार्टी बैठक के दौरान राहुल ने इस पद को अस्वीकार कर दिया, इसके बाद अधीर का नाम इस जिम्मेदारी के लिए फाइनल किया गया। पहले कहा जा रहा था कि पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े राहुल यह जिम्मा संभाल सकते हैं।