Sunday, October 26

बंगाल में एक बार फिर हुयी हिंसा एक की मौत

प.बंगाल| लोकसभा चुनाव से शुरू हुयी हिंसा अभी तक थमती नजर नहीं आरही हैं, आज प.बंगाल के 24 परगना में दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी| इस हिंसा में नाबालिग की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक, बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत भाटपार थाना क्षेत्र के कांकिनारा बाजार में उपद्रवियों ने गोलियां चलाईं और बम फेंके. इस झड़प में नाबालिग की मौत और कुछ घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि हिंसा में मारे गए नाबालिग का नाम राम बाबू शॉ है और उसकी उम्र 17 साल है. हिंसा के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायरिंग और आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को भगाया.

इस घटना के बाद घायलों को बैरकपुर के बीएन बोस अस्पताल में एडमिट कराया गया है. बता दे कि भटपारा से पूर्व टीएमसी विधायक अर्जुन सिंह अब बैरकपुर से बीजेपी सांसद हैं. उनके बेटे पवन सिंह ने उपचुनाव में वह सीट जीती है. लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद इस इलाके में हिंसा शांत नहीं हुई है. पश्चिम बंगाल के डीजीपी वीरेंद्र द्वारा नए भटपारा पुलिस स्टेशन के उद्धाटन से कुछ घंटों पहले ही यह घटना हुई.