नईदिल्ली| नईदिल्ली के पीतमपुरा इलाके में देर रात करीब 1 बजे 10 मंजिला इमारत में अचानक से आग लग गयी| आग लगने की सुचना पाकर फायर ब्रिगेड के टीम मौके पर पहुँच गयी| मौके पर पहुंचकर टीम ने बील्डिंग में फसे करीब 100 लोगो को बाहर निकाला जिस वक्त आग लगी उस वक्त बिल्डिंग में बड़ी संख्या में लोग घरों में मौजूद थे। गनीमत रही की इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने बताया कि घटना के बाद सुरक्षित बाहर निकाले गए लोगों में से कुछ ने धुएं की वजह से सांस लेने में दिक्कत की बात कही थी, हालांकि उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट की जरुरत नहीं पड़ी। बिल्डिंग में रात एक बजे पांचवे माले में आग लगी थी जो देखते ही देखते दूसरे फ्लोर तक भी पहुंच गई थी।
