
नईदिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के पहले सत्र में लगातार दो दिन तक चले शपथ समारोह के बाद आज भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सांसद को ससम्बोधित करेंगे 11.30 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति अपने इस अभिभाषण में सरकार की भावी योजनाओं और उसके एजेंडे को देश के सामने रखते हैं। आज के अपने संबोधन में राष्ट्रपति देश के सामने मोदी सरकार का न्यू इंडिया का प्लान रख सकते हैं।
