नईदिल्ली| भारतीय सेना अपनी शक्ति को बढ़ाने जा रही हैं| भारतीय सेना अब पाकिस्तान से सटे सभी इलाको में आईबीजी की तैनाती करेगी, भारतीय सेना ने अपने इंटिग्रेटेड बैटल ग्रुप का ट्रायल युद्धाभ्यास के दौरान सफलतापूर्वक पूरा किया है. वायु शक्ति, पैदल सेना समेत युद्ध के लिए सभी जरूरी शक्तियों से आईबीजी लैस होगा. साथ ही इस आईबीजी में फौज की विभिन्न इकाईयां भी शामिल होंगी.

युद्ध की स्थिति में दुश्मनों की सीमा में सेना की टुकड़ियों को तेजी से भेजने और तीव्र कार्रवाई के मकसद से इंटिग्रेटेड बैटल ग्रुप को बनाया गया है. यह इतनी तेजी से कार्रवाई करेगा कि दुश्मनों को संभलने का मौका तक नहीं मिलेगा. आईबीजी छोटा होगा और युद्ध के लिए आवश्यक सभी हथियार और सैनिकों से लैस होगा. इसके साथ वायु शक्ति, पैदल सेना, बख्तरबंद गाड़ियां सभी चीजें होंगी. आईबीजी के पास 8 से 10 ब्रिगेड होगा. हर ब्रिगेड में 3 से 4 बटालियन होगी और हर बटालियन में 800 सैनिक होंगे. सूत्रों के मुताबिक पूरी चर्चा के बाद इसका प्रस्ताव सेना मुख्यालय से पास हो गया है. अब फाइनल अप्रूवल के लिए प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय के पास गया हुआ है. पाकिस्तान सीमा पर सफलतापूर्वक तैनाती होने के बाद आईबीजी को चीन सीमा पर भी तैनात किया जाएगा
