Tuesday, October 21

पुलिस की पिटाई से एक युवक की मौत दूसरे की हालत गंभीर

भोपाल| बैरागढ़ में बीआरटीसी कॉरिडोर में से गाडी निकालने को लेकर पुलिस ने दो युवको को इतना पीटा की उनमे से एक युवक की मौत हो गयी हैं, तो दूसरे की हालत गंभीर बनी हुयी हैं पुलिस ने मृतक की करीब 15 तोले सोने की चेन ओर अंगूठी भी पुलिस ने लूट ली। मरने वाले युवक का नाम शिवम मिश्रा है। उसके पिता साइबर सेल में हैं। रात ढाई बजे शिवम ओर उसका दोस्त गोविंद शर्मा ढाबे से खाना खा कर लौट रहे थे। बीआरटीएस कॉरिडोर में उनकी xuv रेलिंग से टकराने पर लालघाटी पुलिस दोनों को बैरागढ़ ले गई। दोनों की इस कदर पिटाई की गई कि शिवम की मौत हो गई। इस बीच आईजी योगेश देशमुख ने बैरागढ़ थाने के पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इसमें बैरागढ़ के टीआई अजय मिश्रा, एसआई राजेश तिलवारी और तीन जवान शामिल हैं।