Tuesday, October 21

ट्रैन से गिरा युवक

गुलाबगंज | गुलाबगंज रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर युवक के पड़े होने की सुचना पुलिस को प्राप्त हुयी| सुचना पककर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो पाया की युवक किसी ट्रैन से गिर कर घायल हो गया हैं| घायल युवक की पहचान विनोद कुमार यादव पांच परसा यूपी निवासी के रूप में हुयी हैं, पुलिस ने परिजनों को सुचना दे दी हैं |