खरगोन| इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर कल एक कार और बस की आपस में टक्कर हो गयी टक्कर इतनी जबरदस्त थी,के बस कार को करीब 50 फ़ीट तक घसीटती ले गयी | कार में सवार छ: लोगो में से चार की मौत हो गयी, एबं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं| प्राप्त जानकारी के अनुसारमन्नत पूरी होने पर उज्जैन से बुरहानपुर जियारत के लिए जा रहे अकबर भाई अगरबत्ती वाला (67) मंगलवार को कार से पत्नी सलमा (62), अमरुद्दीन पिता अकबर (42), मुस्तफा पिता अमरुद्दीन (11), ताहीर पिता अमरुद्दीन (17), जैनब पति अमरुद्दीन (36) के साथ बुरहानपुर स्थित दरगाह-ए-हकीमी जा रहे थे।

तभी इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर ग्राम दौड़वां के समीप यात्री बस ने कार को टक्कर मार दी। इससे कार में सवार अकबर भाई और उनके पुत्र अमरुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पोते मुस्तफा और सलमा ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। ताहीर और जैनब को गंभीर हालत में सनावद के अस्पताल ले जाया गया, जहां से दोनों को उपचार के लिए इंदौर रैफर कर दिया गया।