
खेल जगत| आज वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होना हैं, इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता लिया हैं| इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैंइंग्लैंड ने टीम में दो बदलाव कर जेम्स विंस और मोईन अली को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। चोटिल जेसन रॉय और लियाम प्लंकेट ने उनके लिए जगह खाली की। अफगानी टीम में तीन बदलाव किए गए। आफताब, हजरतुल्लाह जजाई और हामिद हसन की जगह दौलत जादरान, नजीबुल्लाह जादरान और मुजीब उर रहमान को शामिल किया गया।
इंग्लैंड चार मैचों से 3 जीत के बाद अंक तालिका में चौथे क्रम पर है। उसे पाकिस्तान के हाथों अप्रत्याशित रूप से 14 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। वैसे उसने इसके बाद बांग्लादेश और वेस्टइंडीज को आसानी से हराया और अब उसकी निगाहें जीत की हैट्रिक पर टिकी रहेगी।दूसरी तरफ अफगानी टीम अपने चारों मैच हारकर अंक तालिका में अंतिम क्रम पर है। नजीबुल्लाह जादरान को पिछले मैच में आश्चर्यजनक ढंग से बाहर बैठाया गया था और उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी तय है। इसी प्रकार स्पिनरों की मददगार पिच को देखते हुए मुजीब उर रहमान को भी खेलने का मौका मिल सकता है।