Thursday, October 23

लाखों अवैध प्रवासियों को हटाने की प्रक्रिया शुरू करेगा

अमेरिका| अमेरिका अगले हफ्ते से अमरीका में रह रहे लाखो गैर प्रवासियों को हटाने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा हैं | इस मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का कहना हैं की ये प्रवासी जितनी तेजी से अमेरिका में आए हैं, उतनी ही तेजी से उन्हें बाहर कर दिया जाएगा। हालांकि, उन्होंने इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी। एक अनुमान है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में करीब 1.2 करोड़ अवैध आप्रवासी रह रहे हैं, जो मुख्य रूप से मैक्सिको और मध्य अमेरिका से आए हैं।

ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर मेक्सिको 45 दिनों में माइग्रेशन को रोकने में नाकाम रहता है, तो टैरिफ को लगाया जा सकता है। इस समझौते के बाद मध्य अमेरिकी प्रवासियों को अमेरिका तक पहुंचने से रोकने के लिए मेक्सिको ने नेशनल गार्ड सैनिकों को तैनात करने का वादा किया था।