Tuesday, October 21

बंगाल में डॉक्टरों के बाद अब शिक्षक उतरे सड़को पर

प.बंगाल| प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुसीबते ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैंअभी डॉक्टरों के साथ हिंसा के बाद हड़ताल का मामला थमा भी नहीं था कि अब टीचर भी सड़क पर उतर आए हैं. कोलकाता के साल्ट लेक क्षेत्र में मयूख भवन द्वीप पर टीचरों और पुलिस के बीच झड़प हो गई है.प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसके, एमएसके और एएस के टीचर  शिक्षा मंत्री से मिलने बिकास भवन जा रहे थे. तभी पुलिस ने टीचरों को मयूख भवन द्वीप पर जाने से रोक दिया. इसके बाद टीचरों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. टीचरों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद माहौल तनावपूर्ण बन हुआ है.