
लंदन| आज क्रिकेट वर्ल्ड कप में में सबसे बड़ा मुकाबला होने वाला हैं जिसका इन्तजार हर शख्श कर रहा हैं| आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना हैं| इस मैच में बारिश न हो इसके लिए भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमी दुआ कर रहे हैं | वही मौसम विभाग ने दोपहर के समय हल्की बारिश की आशंका जताई है। यानी बारिश मैच में खलल डाल सकती है। वहीं ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर बारिश के निपटने की उतनी अच्छी व्यवस्था नहीं है, जो कि अन्य मैदानों पर है। ऐसे में आपको कम ओवरों का मैच भी देखना पड़ सकता है। शनिवार की सुबह यहां बारिश नहीं हुई, लेकिन दोपहर होते-होते बारिश शुरू हो गई, जिसने आईसीसी के चेहरे की खुशी गायब कर दी।
भारत : विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धौनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्रा सिंह चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, शिखर धवन।
पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, हैरिस सोहेल, हसन अली, शादाब खान, मो. हफीज, मो. हसनैन, शाहिन शाह अफरीदी, वहाब रियाज, मो. आमिर, शोएब मलिक, इमाम वसीम और आसिफ अली।