Tuesday, October 21

भारत पकिस्तान के मैच के दौरान बारिश होने की संभाबना अधिक

लंदन| कल संडे के दिन क्रिकेट वर्ड कप में फाइनल से भी बड़ा मुकाबला होने वाला हैं| इस मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली हैं| अगर इस मैच के दौरान बारिश नहीं हुयी तो ये मुकाबला कड़ा होगा| भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसक यही दुआ कर रहे हैं की कल के मैच में बारिश न हो| लेकिन एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, रविवार को मैनचेस्टर में बारिश होने की 63% संभावना है। बारिश रुक-रुककर हो सकती है। इससे भारत-पाकिस्तान का मैच प्रभावित होगा। इससे पहले वर्ल्ड कप के 19 में से 3 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए, जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला। 13 जून को होने वाला भारत-न्यूजीलैंड का मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया था। एक्यूवेदर के अनुसार, मैनचेस्टर में रविवार को हल्की बारिश होने की पूरी संभावना है|

इंग्लैंड-वेल्स में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे) टॉस होता है। रविवार को वहां के स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे बारिश होने की 43% संभावना है। यानी टॉस में देरी हो सकती है। मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे (भारतीय समय के मुताबिक, दोपहर 3 बजे) शुरू होता है लेकिन उस वक्त भी बारिश होने की 43-47% संभावना है।