Tuesday, October 21

डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर केंद्र ने प.बंगाल सरकार से माँगा जबाब

नईदिल्ली| प.बंगाल में चल रही डॉक्टरों की हड़ताल के मामले को अब केंद्र सरकार ने संज्ञान में लेलिया हैं| केंद्र सरकार ने एक एडवाइजरी जारी कर प.बंगाल सरकार से इस पूरे मामले की रिपोर्ट सौपने को कहा हैं|गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी में लिखा है, “मंत्रालय ने डॉक्टरों, स्वास्थ्य विशेषज्ञों और मेडिकल संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की है. ये लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से आए थे और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित थे. पश्चिम बंगाल सरकार से इस बावत अपील की जाती है कि डॉक्टरों के हड़ताल पर एक विस्तृत रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजी जाए.” बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से पश्चिम बंगाल सरकार को एक सप्ताह के अंदर ये दूसरी एडवाइजरी है. इससे पहले 9 जून को राजनीतिक हिंसा पर केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार को एडवाइजरी जारी की थी.

ये दूसरी बार हैं जब केंद्र सरकार ने प.बंगाल सरकार से कोई रिपोर्ट मांगी हैं इससे पहले केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में जारी राजनीतिक हिंसा के बीच ममता बनर्जी सरकार से रिपोर्ट मांगी है और पूछा है कि इन घटनाओें को रोकने के लिए राज्य सरकार ने क्या कदम उठाए हैं. केंद्र ने पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट तलब करते हुए पूछा है कि राजनीतिक हत्या के दोषियों को कानून के मुताबिक सजा देने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?