Wednesday, October 22

ममता की गैरमौजूदगी में निति आयोग की बैठक आज

नईदिल्ली| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की गैर मौजूदगी में आज केंद्र सरकार की निति आयोग की बैठक होने जा रही हैं| इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे | इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री और सरकार के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगे। बता दे की प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था |

जिसमे उन्होंने कहा था कि नीति आयोग के पास राज्यों की योजनाओं के लिए वित्तीय अधिकार नहीं हैं, इसलिए इस बैठक में आना बेकार है। ममता के मुताबिक, ‘‘दुर्भाग्य से बगैर किसी आकलन और वित्तीय अधिकारों के योजना आयोग की जगह 2015 में नीति आयोग का गठन हुआ। इसमें राज्यों की वार्षिक योजनाओं को समर्थन देने संबंधित अधिकारों का अभाव है। नीति आयोग के साथ मेरा पिछले साढ़े चार साल का अनुभव है। यह राज्यों की योजनाओं के लिए निराधार है।’’