
इंदौर| पिछले वर्ष दिसंबर में कुख्यात गुंडे राजेंद्रसिंह तोमर उर्फ राजू गाइड के खिलाफ एक युवक की हत्या के मामले में केस दर्ज किया था। पांच महीने बाद भी पुलिस ने गाइड को गिरफ्तार नहीं किया, बल्कि जांच शुरू कर दी कि वह घटना में शामिल था या नहीं। अब वही आरोपी तीन दिन पहले गृहमंत्री बाला बच्चन से मुलाकात करके चला गया। बाद में वहां मौजूद लोगों ने जानकारी दी तो नाराज गृहमंत्री ने पुलिस अफसरों को तलब कर लिया। इसके बाद सक्रिय हुई क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया। उधर, लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने परदेशीपुरा टीआई सुधीर अरजरिया को लाइन अटैच कर दिया। पुलिस रिकॉर्ड में उसके खिलाफ 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
आरोपी पर आरोप है कि उसने एक युवक पर गोलियां चलाईं। बदमाश उसका प्लॉट हथियाना चाहते थे। शिकायत के बाद भी पुलिस ने गाइड को पकड़ा ही नहीं। एसएसपी ने केस डायरी देखी तो पता चला गुंडे ने एक आवेदन दिया था कि वह घटना में शामिल नहीं था। इसलिए केस से उसका नाम निकाला जाए। जांच अधिकारी उसके खिलाफ साक्ष्य जुटाने के बजाय उसके आवेदन की जांच में जुटे थे।
