Sunday, October 26

अमरनाथ हमले को लेकर गृहसचिव के साथ DG CRPF की बैठक

नईदिल्ली| अनंतनाग में हुए आतंवादी हमले के बाद आज गृहसचिव ने डीजी सीआरपीएफ को बैठक के लिए दिल्ली बुला लिया हैं| गृह मंत्रालय में गृह सचिव राजीव गौबा ने भटनागर के साथ बैठक की. माना जा रहा है कि अनंतनाग में 5 जवानों की शहादत का बदला कैसे लिया जाएगा? इस पर दोनों अधिकारियों ने चर्चा किया. इसके अलावा मौजूदा हालात की भी समीक्षा की गई. पुलवामा में हुए आतंवादी हमले के बाद हुए, इस आतंकवादी हमले को बड़ा हमला माना जा रहा हैं|

इस बैठक में आरआर भटनागर ने गृहसचिव राजीव गौबा को सीआरपीएफ की जवाबी कार्रवाई की डिटेल दी. उन्होंने (भटनागर) कहा कि मौके पर एक फिदायीन को मार गिराया गया है. सीआरपीएफ के पास मौजूद मोबाइल और सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला है कि केवल एक फिदायनी था. इसके साथ ही उन्होंने अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा इंतजामों के बारे में भी बताया.